बड़वारा न्यूज़
महिला के साथ मारपीट करने पर थाने में की शिकायत
*महिला सशक्तिकरण होने के बावजूद महिलाओं पर दबंगई के साथ मारपीट करने व प्रताड़ित करने के अपराधों में अंकुश नही लग पा रहा है।
बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम बसाड़ी निवासी महिला विद्या बाई यादव पति हेतराम यादव 60 वर्षीय महिला ने बड़वारा थाना में दिनांक 07,03,2024 को लिखित शिकायत करते हुए आवेदन देकर बताया कि की दिनांक 07, 03,2024 को सुबह 08 बजे वह अपने नाती को लेकर अपने दूसरे घर जा रही थी तभी पुरानी बुराई को लेकर नैन यादव मेरे साथ झूमा झपटी करने लगा तथा मारपीट करने लगा। नैन यादव द्वारा मेरे साथ मारपीट करने से मेरे बाएं तरफ गाल के पास एवम पीठ में चोट लगी है।
मौके पर घटी घटना को रामप्रताप एवम ममता यादव ने देखा सुना है।रिपोर्ट के दौरान आहत की चोटों का मुलाहिजा शासकीय स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा में कराया गया है। डॉक्टर के द्वारा मुलाहिजा में साधारण चोट होना लिखा गया है। मुलाहिजा रिपोर्ट के आधार पर मामला अदम मजाज पाए जाने पर प्रार्थिया बिद्या बाई यादव को न्यायालय जाने की सलाह दी गई।