Uncategorizedताज़ा ख़बरें

Kaushambi News: हर घर जल योजना के लिए खोद डाली सड़क

हर घर जल योजना के लिए खोद डाली सड़क.चायल तहसील के जलालपुर जवाहर में पीडब्लूडी ने बनाई थी सड़क

चायल। तहसील क्षेत्र के जलालपुर जवाहरगंज में जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए ठेकेदार ने जेसीबी से गांव के अंदर बनी लोक निर्माण विभाग की मुख्य सड़क को जेसीबी से खोद डाला। इसके बाद भी सड़क का मरम्मत कराए बगैर ही वह नदारद हो गया। इसकी वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
लोक निर्माण विभाग ने 2010 में जलालपुर जवाहरगंज गांव को सरायअकिल से जोड़ने के लिए एक किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया था। पांच साल पहले पांच लाख रुपये खर्च कर विभाग ने सड़क की मरम्मत कराई। जल जीवन मिशन योजना के तहत चंदूपुर अमरायन गांव में हर घर जल नल तक पाइप लाइन बिछाने के लिए जलालपुर जवाहरगंज गांव के भीतर की सड़क ठेकेदार ने जेसीबी से खोदवा डाली। इससे गांव के रावेंद्र सिंह, इंद्रभान सिंह, अशोक सिंह समेत एक दर्जन से अधिक लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। आरोप है कि पांच महीने पहले गांव की गलियों में क्षेत्र पंचायत, मनरेगा योजना और केंद्रीय वित्त योजना की इंटरलाॅकिंग खोदकर पाइप लाइन बिछाने के बाद मरम्मत नहीं करवाई गई। शिकायत के बाद भी अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस संबंध में अधिशासी अभियंता जलनिगम जयपाल सिंह का कहना है कि ठेकेदार टेस्टिंग के बाद सड़कों को मरम्मत करवाएंगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!