उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

सिद्धार्थ नगर-राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए छात्र-छात्राएं अपना लक्ष्य निर्धारित करें : सीओ

शोहरतगढ़। शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय की ओर से आयोजित हो रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन बुधवार हुआ। मुख्य अतिथि सीओ दरवेश कुमार व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रा पूर्णिमा यादव, अमीषा यादव, संध्या, साक्षी शुक्ला, संध्या साहनी ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का प्रस्तुत किया। एनएसएस समापन कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं यशस्वी श्रीवास्तव, अंजलि, प्रिया, आशीष, महेश शर्मा, निकिता, धीरेंद्र पटवा, रवि, कुशहर आदि ने कविता, देशभक्ति गीत, भजन प्रस्तुत किया। उसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा नारी शिक्षा पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसके द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र-छात्राओं से प्रेरित होकर एक अनपढ़ महिला के अंदर पढ़ने की इच्छा शक्ति उत्पन्न होने का मंचन किया गया।

मुख्य अतिथि शोहरतगढ़ सीओ दरवेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है। उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए छात्र-छात्राएं अपना लक्ष्य निर्धारित करें। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि स्वयंसेवकों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होने का आवाहन किया। इस दौरान डॉ. धर्मेंद्र सिंह, मेजर मुकेश कुमार, डॉ. वीके सिंह डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. सत्यनारायण दास, डॉ. इंद्रदेव वर्मा, डॉ. उमाशंकर प्रसाद यादव, पंकज सिंह, रत्नेश कुमार सोनी, अश्वनी सिंह आदि मौजूद रहे।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!