शोहरतगढ़। शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय की ओर से आयोजित हो रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन बुधवार हुआ। मुख्य अतिथि सीओ दरवेश कुमार व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रा पूर्णिमा यादव, अमीषा यादव, संध्या, साक्षी शुक्ला, संध्या साहनी ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का प्रस्तुत किया। एनएसएस समापन कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं यशस्वी श्रीवास्तव, अंजलि, प्रिया, आशीष, महेश शर्मा, निकिता, धीरेंद्र पटवा, रवि, कुशहर आदि ने कविता, देशभक्ति गीत, भजन प्रस्तुत किया। उसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा नारी शिक्षा पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसके द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र-छात्राओं से प्रेरित होकर एक अनपढ़ महिला के अंदर पढ़ने की इच्छा शक्ति उत्पन्न होने का मंचन किया गया।
0 1 minute read