Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंडताज़ा ख़बरेंराजनीति

विधायक भानु प्रताप शाही ने धुरकी के विभिन्न गांव में 10 करोड़ से अधिक योजनाओं का किया शिलान्यास

भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने धुरकी प्रखंड के विभिन्न गांव में लगभग 10 करोड़ से अधिक की योजनाओं का आधारशिला रखा

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

धुरकी से

भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने धुरकी प्रखंड के विभिन्न गांव में लगभग 10 करोड़ से अधिक की योजनाओं का आधारशिला रखा

सर्वप्रथम गनियारी कला गांव में दो चेक डैम लगभग एक करोड रुपए की तथा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मिर्चाइया मोड से गनियारी कोरवा टोली तक कालीकरण 2 करोड़ 88 लाख टाटी दीदी से भंडार पथ निर्माण 2 करोड़ 52 लाख शिवरी मोड़ से अंबाखूरिया तक पथ निर्माण 2 करोड़ 52 लाख की लागत से बनने वाले योजनाओं का नारियल फोड़ कर तथा विधिवत पूजा अर्चना कर आधारशिला रखी इस मौके पर सभी स्थानों पर विधायक ने जनसभा को भी संबोधित किया उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व की

 

जनप्रतिनिधियों पर क्षेत्र को अपेक्षित रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं दिन-रात क्षेत्र के विकास के लिए सज्जग हूं उन्होंने पूर्व के जनप्रतिनिधि को नकारा साबित करते हुए अपने कार्यकाल में किए गए किसी भी कार्य का 10 सीट कहीं पर भी दिखा दें तो राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य हेतु हमेशा तत्पर रहते हुए प्रयत्नशील रहता हूं

कि आवागमन के साधन विकसित हो पूर्व के जनप्रतिनिधि क्षेत्र के विकास के लिए दिल से कभी भी सज्ग नहीं हुए थे इस मौके पर संतोष जायसवाल तेजू कोरवा मंगल यादव अखिलेश यादव रामप्रवेश गुप्ता दामोदर जायसवाल इंद्रमणि जायसवाल सुदर्शन गुप्ता विपिन यादव लक्ष्मण राम उपेंद्र यादव मोहम्मद सीनियर गोपाल केसरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!