Uncategorizedताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशशाजापुर

कीटनाशी लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित

कीटनाशी लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित

कीटनाशी लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित

शाजापुर/ कीटनाशी निरीक्षक पदैन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड शाजापुर श्री केएस यादव द्वारा मेसर्स किसानों का अपना बाजार कनासिया नाका ए.बी. रोड़ मक्सी से 23 जनवरी 2024 को 2,4-डी इथाईल एस्टर 38% ई.सी. बैच नंबर एन-111966 निर्माता क्रिस्टल काप प्रोटेक्शन प्रायवेट लिमिटेड बारी ब्राह्मण जम्मू से लिया गया। उक्त कीटनाशी नमूना मिसब्राण्ड पाया गया था, जिसका क्रय विक्रय एवं भण्डारण किया जा रहा है। इस संबंध में संबंधित को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था, जिसका स्पष्टीकरण समाधान कारक नहीं पाया गया। श्री यादव द्वारा मिसब्राण्ड कीटनाशी का कारोबार करने से कीटनाशी अधिनियम 1968 के तहत कीटनाशी लायसेंस क्रमांक 1530 दिनांक 24 अक्टूबर 2023 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!