रिपोर्टर:संदीप छाजेड़
मध्य प्रदेश की ए ग्रेड की कही जाने वाली आष्टा मंडी जहां पर दूर-दूर से अपनी कृषि उपज मंडी में किसान पूरे विश्वास के साथ मंडी में लाता है आज वही ए ग्रेड की आष्टा मंडी अपना विश्वास पूर्ण रूप से खत्म कर रही है कभी तोल में कभी मोल मे आज ऐसा ही एक और वाक्या आष्टा मंडी में देखने को मिला l मंडी में अपनी उपज को लेकर आए किसान मोर्चा के जिला महामंत्री शंकरलाल जायसवाल के द्वारा बताया गया आज जब उनका माल नीलाम हूवा मंडी व्यापारी द्वारा फ्लैट काटा करवाया गया तो फिर आप हम से हम्माली किस बात की काट रहे हैं जब इस विषय में मंडी सचिव से बात की गई मंडी सचिव ने भी कुछ घुमा फिरा कर जवाब दिया तब जाकर जिला महामंत्री शंकर लाल जायसवाल ने कृषि मंत्री और अधिकारी से बात की बात होने के बाद में जैसे ही कृषि मंत्रालय से फोन आया मंडी सचिव श्रीमति प्रवीणा चौधरी हक्का-बक्का रह गई उन्होंने तत्काल हमाल के अध्यक्ष को फोन लगाया अध्यक्ष के नहीं आने पर मैडम ने किसान मोर्चा के जिला मंत्री को अपने साथ हुई गलत तरीके से लूटसे ध्यान भटकाने के लिए मंडी सचिव द्वारा तरह-तरह की बातें बताकर गुमराह किया जा रहा था जब शंकर जायसवाल द्वारा कहा गया यदि किसानों से गलत तरीके से तुलाई का गलत पैसा काटा जाएगा तो आने वाले समय बहुत बड़ा आंदोलन होगा कुछ दिन पहले भी मंडी प्रांगण में इसी तरह से शंकरलाल जायसवाल के साथ कि 300 ग्राम बोरी के हिसाब से वजन काट लिया गया था जो कहीं भी नियम में नहीं है उस मामले को भी गंभीरता से नहीं लिया यदि उस दिन गंभीरता से लिया होता तो आज वापस यही नोबत नहीं आती आज जब कृषि मंत्री के यहां से फोन आने पर सचिन मैडम तत्काल अनाउंसमेंट करवा दिया की मंडी प्रांगण प्लेट काटा होने पर किसानों से किसी तरह की तुलाई नहीं काटी जाएगी क्या *मंडी सचिव बड़े नेताओं की ही बात मानेगी या भोले भाले किसानों का इसी तरह शोषण होता रहेगा?