संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
बंशीधर नगर से
मंगलवार को विधायक भानु प्रताप शाही ने 14 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत से निर्माण होने वाले पांच विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़ व शिलालेख से पट हटाकर किया।
इसमें भोजपुर गांव में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन योजना के अंतर्गत 53 लाख रुपये की लागत से बनने वाला उप स्वास्थ्य केंद्र भवन, प्रखंड परिसर में 6 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला प्रखंड भवन मुख्य निर्माण कार्य योजना अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, पर्यवेक्षिका, तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी आवास तथा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत
2 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से कोल्हुआ से अधौरी दामर तक विशेष सड़क मरम्मती कार्य, 2 करोड़़ 80 लाख रुपये की लागत से हेन्हो से सलसलादी तक विशेष सड़क मरम्मती कार्य एवं 2 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से हलिवंता हॉस्पिटल मोड़ से पतरिहा गांव तक विशेष सड़क मरम्मती कार्य शामिल है।
विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि भोजपुर गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो जाने से पंचायत वासियों को काफी सहूलियत होगी। छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को पंचायत से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। भोजपुर के लोगों की मांग आज उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य का आधारशिला रख पूरा किया।
सड़क बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।
पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव व राज राजेंद्र प्रताप देव पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों भाई जनता के बीच आकर बताएं कि अपने कार्यकाल में क्षेत्र का क्या विकास किए हैं। क्या विकास के नाम पर क्षेत्र में कहीं एक ईंट भी दोनों भाई रखे हैं, तो बताएं। झारखंड सरकार पर भी जमकर हमला किया।
भानु ने लोगों से तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास पांडेय तथा संचालन भाजपा अजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम ने किया। समारोह को सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, उप प्रमुख गणेश प्रताप देव, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रघुराज पांडेय, अनिल चौबे, पूर्व प्रमुख रविंद्र कुमार पासवान, मुखिया कुमारी रेखा, मुखिया मनोज ठाकुर, पृथ्वी नाथ तिवारी, सुदेश्वर शर्मा आदि ने संबोधित किया। मौके पर प्रभारी बीडीओ सत्यम कुमार, प्रभारी सीओ जुल्फिकार अंसारी, बीपीओ तहमीना परवीन, शारदा महेश प्रताप देव, अशोक सेठ, राकेश चौबे, लालमोहन प्रसाद यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता व ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे।