संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट
श्री वंशीधर नगर
शहर के अधौरा में भगवान हनुमान की भव्य प्रतिमा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्थापित की गई। भगवान की प्रतिमा 6 फुट की है। इसे अधौरा के ही कलाकारों ने कई माह में निर्मित किया है। मंदिर निर्माण कराने वाले शिवकुमार पासवान ने बताया कि अधौरा में हनुमान मंदिर नही होने से अपने आराध्य का पूजा करने भवनाथपुर मोड जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब यहां नित्य पूजा पाठ होगी जिससे क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि आएगी। प्राण प्रतिष्ठा विद्वान श्रीकांत मिश्रा ने सम्पन्न कराया। इसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ किया। इस दौरान जय श्री राम और जय बजरंग बली के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजयमान हो गया। उक्त दौरान हनुमान जी प्रतिमा का स्थापित आई गयी। श्रीकांत मिश्रा ने वाफिक मंत्रोच्चार के बीच
शारदा महेश प्रताप देव, संजय प्रताप देव, उदय देव, विद्या पासवान, शिव चंद्रवंशी, धर्मजीत विश्वकर्मा, बबलू शर्मा, गोलू, विनय देव, बाबू लाल चंद्रवंशी, राहुल कुमार, आकाश कुमार, रोहित कुमार, अनमोल कुमार, अशोक बैठा, गुड्डू शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।