
आज दिनाँक 11/03/24 को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत पैरामिलिट्री पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया ,उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह,उ0नि0 विनोद कुमार,उ0नि0 रामदत्त पाठक,उ0नि0कुलदीप सोनकर,का0 429 प्रद्युम्न सिंह ,का0 628 तेजवीर सिंह द्वारा ग्राम बुढेराकला, बुढेराघाट, छिवटा, साकिन, लोहागढ, बडोखरी, सजोखरी, दतावली, वसोबई आदि गाँवों में व कस्बा समथर में भ्रमण कर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया ।