शोहरतगढ़। चिल्हिया थाना क्षेत्र के एक गांव के बाग में खेल रहे 12 वर्षीय बालक से कुकर्म करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी उसकी गांव का निवासी है। पीडि़त के पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लग गई है। क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देकर बताया किए शुक्रवार शाम को उसका 12 वर्षीय पुत्र गांव के उत्तर बाग के पास खेल रहा था। इसी दौरान गांव एक व्यक्ति मेरे पुत्र को कुछ खिलाने के बहाने बहला फुसलाकर बाग में रखे पुआल के ढेर के पीछे ले जाकर गलत हरकत करने लगा। बच्चे को माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्रवाई में जुट गई है। चिल्हिया एसओ अमित कुमार ने बताया कि कुकर्म करने वाला आरोपी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। पीड़िता बच्चे का इलाज व मेडिकल कराया जा रहा है।
0 1 minute read