
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं और निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
खण्डवा 11 मार्च, 2025 – शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की शासकीय कार्यालयों से संबंधित समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्याओं के आवेदन लेकर आए विभिन्न नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा , अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, श्री अरविंद चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
जनसुनवाई में आवेदिका श्रीमती नेहा लबादे ने अपने पति की मृत्योपरांत उनके कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खंडवा मे अनुकम्पा नियुक्ति की माँग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत को जाँच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये। इसके अलावा आवेदक जितेंद्र सराठे ने भी अपने पिता की मृत्योपरांत अनुकंपा नियुक्ति की माँग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने एडीएम खंडवा को जाँच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान जनसुनवाई में आवेदक लक्ष्मीनारायण ने अपने पुत्र के आधार कार्ड में नाम परिवर्तन करवाने के लिए आवेदन दिया, आवेदक राहुल बंसल निवासी गोल बाजार खंडवा ने नाले पर बनी दुकानों को हटाने की माँग की जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने सम्बन्धित अधिकारी को जाँच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये।जनसुनवाई में एक अन्य आवेदक अनस बेग ने ए.पी.जे. अब्दुल कलाम स्कूल आदर्श नगर में अपना आधार सेंटर खोलने की माँग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने सम्बन्धित अधिकारी को जाँच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में लगभग 105 आवेदन प्राप्त हुये।