
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
पंधाना एस.डी.एम. व अन्य अधिकारियों ने निक्षय मित्र बनकर 16 मरीजों को फूड बास्केट दिए
खंडवा11 मार्च, 2025 – टी.बी. मुक्त भारत अभियान अंतर्गत चलाये जा रहे 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के तहत मंगलवार को एस.डी.एम. कार्यालय पंधाना में एस.डी.एम. श्री दिनेश सांवले, तहसीलदार के.सी. सोलंकी, सीबीएमओ डॉ. अनिल तंतवार, सीडीपीओ श्री रुपसिंग सिसोदिया ने निक्षय मित्र बनकर टी.बी. के 16 मरीजों को फूड बास्केट दिये।
जिला क्षय अधिकारी डॉ. शक्ति सिंह राठौड़ ने बताया की भारत सरकार ने यह निश्चय किया है कि वर्ष 2025 तक भारत में टीबी को मिटाया जाए। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने निक्षय मित्र योजना की शुरुआत की है। निक्षय मित्र योजना केंद्र सरकार की ऐसी योजना है, जिसके अंतर्गत क्षय रोग से पीड़ित व्यक्ति को गोद लिया जाता है। गोद लेने का कार्य कोई भी निजी संस्था, राजनीतिक ग्रुप एवं सामान्य नागरिक भी कर सकता है। इस योजना के अंतर्गत किसी भी टीबी रोग से पीड़ित मरीज को गोद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि निक्षय मित्र बन कर टीबी के मरीजों को पोषण आहार सहायता प्रदान करें और जिले को टीबी मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।