
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
पीसीजी महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए स्किल डेवलपमेंट कोर्स का हुआ आयोजन,
कार्यक्रम में 61 विद्यार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण, कई विद्यार्थियों को वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया गया,
खंडवा।। आगाखान फाउंडेशन के साथ विद्यार्थियों के कौशल विकास प्रशिक्षण के हेतु पूनम चंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय खंडवा के द्वारा एमओयू किया गया,जिसमें विद्यार्थियों को स्किल डेवलपमेंट कोर्स संचालित हुआ, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि मंगलवार को फाउंडेशन द्वारा विद्यार्थियों को कोर्स समापन समारोह के दौरान प्रमाण पत्र एवं किट प्रदान की गई, 90 एवं 60 घंटे के प्रशिक्षण के दौरान 61 विद्यार्थियों को सीआरपी कोर्स के अंतर्गत लाइफ स्किल ,सॉफ्ट स्किल ,समय प्रबंधन, मनी मैनेजमेंट, कंप्यूटर स्किल ,एमएस ऑफिस ,रिज्यूम मेकिंग आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे 19 विद्यार्थी नव भारत और 23 विद्यार्थी को वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया गया, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. दीपेश आर उपाध्याय के द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर जया दास द्वारा सभी विद्यार्थियों को इस प्रकार के सर्टिफिकेट प्रोग्राम का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया, संस्था अध्यक्ष संदीप गुप्ता , प्रज्ञान गुप्ता, समाजसेवी सुनील जैन, संस्था प्रबंधक सतीश पटेल ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।