आज गुजरात की संस्कृतिक शहर बडौदा के न्यू वी आई पी रोड पर श्री साईं कृपा सोसाइटी में सुंदर भागवत आज से कथा चल रही हे। 7 दिन तक चलने वाली कथा से इलाके में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था।
आज पोथी यात्रा बाजे ढोल नगाड़े के साथ निकlली गई। हर तरफ श्री कृष्णा ,श्री कृष्णा की गूंज से माहोल भक्तिमय बन गया हे।
7 दिन तक चलने वाली इस कथा से इलाके मे आनंद और उत्साह का वातावरन निर्माण हुआ है।
- पोथी यात्रा श्री साइ कृपा सोसायटी के प्रमुख और सामाजिक कार्य करता श्री प्रवीण भाई सोलंकी के घरसे प्रस्थान हुई।