सिरोही जिले के लोटना गांव मे मेले के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलीस कांस्टेबल निरंजन सिंह चांदावत को चाकु मारकर हत्या कर दी गई लोटाना गांव में मेले के दौरान दो गुट आपस में झगड़ा कर रहे थे तभी निरंजन सिंह बीच बचाव करने गए जब बदमाश नही माने तो डंडे से डराकर वहा से भिड़ हटा दी गई रात में थोड़ी देर बाद सभी बदमाश वापस आए और पुलीस कांस्टेबल निरंजनसिंह के आंखो में धूल डालकर लाठी डंडों से हमला कर गले को चाकु से रौंद डाला जिससे पुलीस कांस्टेबल निरंजन सिंह घायल अवस्था में वही पडे रहे जब लोगो ने घायल अवस्था मे अस्पताल पहुंचाया तब तक निरंजन सिंह दम तोड दिया चूके थे अभी तक तिन आरोपी पुलीस की गिरफ्त में आहा चुके हैं
2,501 1 minute read