
लालगंज (रायबरेली)-रायबरेली जिले के नगर पंचायत लालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में मरीजों के रहने के लिए जनरल वार्ड में उचित प्रकाश व्यवस्था व लाइटिंग व्यवस्था चरमराने से मरीजों के साथ साथ तीमारदार अंधेरे वार्ड में रहने को मजबूर हैं । मरीजों का कहना है कि उचित प्रकाश व्यवस्था न होने के कारण वह जिला अस्पताल रायबरेली जाने को मजबूर हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार स्वास्थ्य सेवाएं चुस्त दुरुस्त कराने की पहल की जा रही है किंतु यह पहल शायद कागजों तक ही सीमित रह गई है। रायबरेली जिले से संवाददाता पंकज कुमार