Uncategorizedताज़ा ख़बरें

*लोकसभा चुनाव को लेकर परलकोट क्षेत्र के भाजपाइयों ने ऐतिहासिक जीत दिलाने संकल्प*

पखांजु …..भारतियों जनता पार्टी मंडल पखांजूर,कापसी, बांदे की समस्त पदाधिकारियों द्वारा पखांजुर विधायक कार्यालय नया बाजार में लोकसभा चुनाव की दृष्टि से तीनों मंडलों का बैठक आहूत की गई है उक्त बैठक में परलकोट क्षेत्र के भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा प्रमुख रुप से प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के जो विधानसभा चुनाव में घोसणा पत्र में वाद एवं मोदी गारंटी दिया था,व आनेवाले लोकसभा चुनाव में कांकेर जिले से भाजपा के प्रत्याशी भोजराज नाग को ऐतिहासिक मतों से जिताने को लेकर एक जुट होकर गांव गांव में जाकर प्रत्येक परिवार को मोदी गारंटी जैसा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, महतारी बंदन योजना, किसानों का 21 कुंटल धान खरीदी,31 सौ धान का समर्थन मूल्य एवं छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के महत्यकांशी योजना के संबंध में जानकारी के साथ चुनाव प्रचार करने का संकल्प लिया,इस कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री एवं नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष मोनिका साहा,एवं मंडल अध्यक्ष श्यामल मंडल कापसी मंडल अध्यक्ष दीपंकर दत्ता, बांदे मंडल अध्यक्ष रतन हालदार जिला पंचायत सदस्य अंजली अधिकारी, सुनीता मंडल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न किया गया।राजेश नायर,मनोज हालदार,खोकन तालुकदार, नृपेन हालदार,श्यामू तिवारी, स्वपन तरफदार,गनेश साहा, कार्तिक बिस्वास, मिथुन गाइन, जितेश मुखर्जी,अशीत ब्यापारी,राहुल बिस्वास,पोलटू कुण्डू,लालटू कुंडू

के अलावा परलकोट क्षेत्र विभिन्न गांव से आये सेकड़ो की संख्या वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!