
सतना। कलेक्ट्रेट में विधानसभा चुनाव के बिल का गड़बड़झाला अभी निपटा नही है की एक और वित्तीय अनियमितता का खेल सामने आया है।
मामला पीएससी को गोपनीय सामग्री लाने वाले वाहन के बिल से जुड़ा है। अफसर इंदौर से सामग्री लाने के लिए 35 सीटर बस का आदेश करते हैं। सामान्य शाखा आदेश के इतर 12 सीटर ट्रैवलर भेजती है। इसके बाद शाखा लिपिक 35 सीटर बस के किराए का बिल भेज कर खेल करते हैं। दरअसल बस का किराया 55 रुपए प्रति किमी होता है और ट्रैवलर का 35 रुपए प्रति किमी होता है