अन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें
Trending

महिलाएं अबला नहीं , सशक्त हैं : मीनू राणा

जिला संवाददाता शिवानी जैन एडवोकेट

महिलाएं अबला नहीं , सशक्त हैं : मीनू राणा

 

अलीगढ़

 

नारी शक्ति सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व ) मीनू राणा ने कहा कि शक्ति , महिलाओं में है , बस यह उनको जानना है कि हम अबला नहीं हैं और किसी से कम नहीं हैं , बल्कि हम सशक्त हैं । इसको समाज को भी स्वीकारना जरूरी है ।

महिलाओं को विशेष नहीं , बस बराबर सम्मान और अवसर की आवश्यकता है । पुरुष और महिला साइकिल के पहिये हैं , जब दोनों बराबर चलेंगे , तभी साइकिल रूपी परिवार आगे बढ़ेगा । आधी आबादी महिला है , अंगर यह विकास में साथ जुड़ जाएगी , तो देश एक नई ऊंचाई छुएगा ।

उन्होंने कहा कि अब समाज भी बदल रहा है , परिवार में लड़कियों पर रोक – टोक कम हो रही है , लड़कों को भी समझाया जा रहा है कि उन्हें लड़कियों का सम्मान करना है । महिलाएं परिवार संभालने के साथ – साथ आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर हो रही हैं , इस तरह से महिलाओं की ताकत दोगुनी हो गई है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!