
*◼️लहार विधायक की पसंद बने पूर्व में पदस्थ सीएमओ महेश पुरोहित, जल्द ले सकते हैं लहार नगर पालिका सीएमओ का पदभार*
💥लहार:-लहार में जबसे सत्ता परिवर्तन हुआ है तब से नगर पालिका केवल कागजों में चलने में लगी है नगर में साफ सफाई हो या अन्य मुद्दे नगर पालिका ध्यान नहीं दे रही है इसी को ध्यान में रखते हुए लहार विधायक की पसंद पूर्व में लहार नगर पालिका पालिका में पदस्थ सीएमओ महेश पुरोहित बन चुके हैं और हमारे विभागीय सुत्र बताते हैं कि इसी सप्ताह महेश पुरोहित नगर पालिका लहार सीएमओ का पदभार ग्रहण कर सकते हैं।