मथुरा।उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा डिजिटलाइजेशन के विरोध में अनवरत जारी आन्दोलन के चौथे दिन भी काली पट्टी बांधकर शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा विरोध दर्ज कराया गया ।डिजिटलाइजेशन के विरोध में जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालय एवम पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों ने विद्यालय में उपस्थित रहकर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया ।
अध्यापकों की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अतुल सारस्वत सारस्वत ने कहा कि पांच मार्च तक काली पट्टी बांधकर विद्यालयों में शिक्षण कार्य करना है इसके उपरांत सभी शिक्षक 11 मार्च को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित करेंगे ।उन्होंने कहा कि सभी साथी आंदोलन में सक्रिय सहभागिता करें । इससे पूर्व भी शिक्षकों को उत्पीड़न करने एवं शिक्षकों के केडर को समाप्त करने जैसे अव्यवहारिक आदेश आपने अपने संघर्ष के बल पर निरस्त कराए हैं वर्तमान में बिना सिम डाटा दिए अपने निजी संसाधनों से डिजिटलाइजेशन कराने का प्रयास भी पूर्णतया अव्यवहारिक है ।जिसको शिक्षक बर्दाश्त नहीं करेंगे एवं जब तक आंदोलन जारी रहेगा तब तक डिजिटाइजेशन का आदेश निरस्त नहीं हो जाता । शिक्षकों को जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण, जिला कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा ने भी संबोधित किया ।
राजकुमार गुप्ता
जिला संवाददाता मथुरा