संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट
सगमा: से
विश्वकर्मा मेडिकल स्टोर से चोरों ने उड़ाए 1 लाख दस हजार अज्ञात चोरों कर खिलाफ प्राथमिकी दर्ज ..गौरतलब है कि सगमा प्रखण्ड के सीमावर्ती बीलासपुर बाजार में एनएच 75 पर स्थित विश्वकर्मा मेडिकल स्टोर से रविवार की रात्रि में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया इसे लेकर बाजार के दुकानदारों में डर की भावना देखा जा रहा है ।इस संबंध में मेडिकल स्टोर के संचालक कंचन विष्वकर्मा का कहना है कि प्रतिदिन की तरह रविवार को रात्रि में दुकान बंद कर घर चला गया ।
सुबह जब दुकान पर पहुँचे तो देखा कि दुकान का शटर काटा हुआ है इसके बाद मेरे होस उड़ गए जब दुकान कर अंदर सब कुछ सही था मगर जब दुकान की लॉकर भी टूटा हुआ था जिसमे रखे लगभग एक लाख दस हजार रुपए गायब था ।
सूचना पर अगल बगल के लोगो की भीड़ लग गई ।फोन पर सूचना के बाद पहुँची नगर उंटारी थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों कर खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है ।
पुलिस का कहना है कि बीच बाजार में चोरी की घटना हुई है अनुसंधान के बाद दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा ।