Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

*एक वर्दीधारी पुरुष माओवादी का शव & एक नग Ak-47 बरामद किया गया है l*

पखांजुर ……मुठभेड़ में बस्तर फ़ाईटर्स का आरक्षक रमेश कुरेठी शहीद हो गया है।*

मुठभेड़ में सर्चिंग के दौरान एक पुरुष माओवादी का शव एवम् एक नग Ak-47 बरामद किया गया है, मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्चिंग अभियान जारी है।आज दिनांक 03 मार्च 2024 को जिला-कांकेर के थाना छोटेबेठिया क्षेत्र अंतर्गत हिदूर के जंगलो में माओवादिओं की उपस्थिति की सूचना पर ऑपरेशन पर पुलिस पार्टी रवाना हुई थी।सर्चिंग अभियान के समय हिदूर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, क़रीबन एक घंटे तक जारी रहा मुठभेड़, कांकेर DRG पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ l
उपरोक्त मुठभेड़ में बस्तर फ़ाईटर्स का आरक्षक रमेश कुरेठी (resident of Sangam, Pakhanjhor, District Kanker) गोली लगने से शहीद हो गया है।
मुठभेड़ में सर्चिंग के दौरान एक पुरुष माओवादी का शव एवम् एक नग Ak-47 बरामद किया गया है, मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्चिंग अभियान जारी है।
आस पास क्षेत्र में पुलिस बल /BSF/ DRG द्वारा सर्च की करवाई जारी है l

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!