Uncategorizedगढ़वाझारखंडताज़ा ख़बरें

श्री बंशीधर नगर महिला थाना में नवनियुक्त थाना प्रभारी के रूप में रेणुका किस्कू

में 14 वा महिला थाना प्रभारी के रूप रेणुका किस्कू ने दिया योगदान 

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट

श्री वंशीधर नगर से

में 14 वा महिला थाना प्रभारी के रूप रेणुका किस्कू ने दिया योगदान

 

श्री बंशीधर नगर महिला थाना में नवनियुक्त थाना प्रभारी के रूप में रेणुका किस्कू ने अपना योगदान रविवार को थाना कार्यालय में दिया है,श्री बंशीधर नगर में योगदान देने के बाद थाना प्रभारी रेणुका किस्कू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की हमारा प्रयास होगा की क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण बनी रहे ताकि लोग निर्भीक होकर क्षेत्र में अपना जीवन यापन कर सके

थाना प्रभारी ने कहा की पब्लिक और पुलिस के बीच समन्वय बनाकर काम किया जाएगा उन्होंने कहा की तमाम गैर कानूनी कार्यों पर अंकुश लगाया जायेगा!, अपराधियों पर नकेल कसना पहली प्राथमिकता होगी,लोग अफवाह पर ध्यान न दे,एव थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पब्लिक पुलिस की सहायता करें,किसी भी समस्या होने पर तुरंत थाने को सूचित करे ,थाना संबंधित कार्यों में किसी बिचौलियों को चक्कर में न पड़े बल्कि स्वयं थाना कार्यालय आकार अपनी समस्या को बताएं उनकी समस्या का निदान तुरंत किया जायेगा,

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!