बेतिया:- बिहार:- से अहमद राजा खान कि रिपोर्ट:-
एक-एक बूथों का भौतिक सत्यापन संयुक्त रूप से कर लें सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।
मतदान को प्रभावित करने वाले संभावित व्यक्ति की पहचान अवश्य करें।
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के प्रति रहें सचेत।
बगहा अनुमंडल क्षेत्र के 100 सेक्टर पदाधिकारी और 100 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त ब्रीफिंग सम्पन्न।
लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर बगहा अनुमंडल क्षेत्र के 100 सेक्टर पदाधिकारी और 100 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त ब्रीफिंग आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज द्वारा की गई।
ब्रीफिंग की शुरुआत में अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा के द्वारा जानकारी देते हुए बतलाया गया कि बगहा अनुमंडल के सेक्टर पदाधिकारियों के साथ पूर्व में दो बैठकें कर ली गयी हैं। निर्वाचन विभाग के निदेश के आलोक में मतदान केंद्र का सत्यापन करते हुए एएमएफ, अप्रोच पथ, रुट चार्ट, जर्जन भवन से संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त कर लिया गया है। भेद्यता मानचित्रण से संबंधित वीएम2 और वीएम 3 का प्रतिवेदन प्राप्त नही हुआ है। इसके लिए सभी को निदेशित किया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। सफलतापूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने में सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की महती भूमिका होती है। सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों को अच्छे से समझें और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि जो भी जानकारी दी जा रही है, उसे अच्छे तरीके से सुनें और समझें। बेहतर तरीके से जानकारी प्राप्त करें। किसी भी बिन्दु पर संशय की स्थिति में पूछे और संशय को दूर करें।
उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष, स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराना है। किसी भी परिस्थिति में निर्वाचन की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता प्रभावित नहीं होनी चाहिए। मतदाताओं को कोई डराये, धमकाये नहीं इसका विशेष ध्यान रखना है। इस हेतु समन्वित रूप से सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को सजग एवं सचेत होकर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करना है। टीम वर्क के साथ कार्य करते हुए सफलतापूर्वक निर्वाचन को सम्पन्न कराना है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी से कहा कि सम्बद्ध एक-एक बूथ का भौतिक सत्यापन संयुक्त रूप से कर लें। मतदान केंद्रों तक का पहुंच मार्ग स्पष्ट रूप से याद रहना चाहिए ताकि निर्वाचन के दौरान प्रेक्षक आवें और किसी भी बूथ पर ले चलने को कहें तो बेहिचक ले जा सकें।
उन्होंने कहा कि भेद्यता मानचित्रण-1 (वीएम1) सबको काफी पूर्व में उपलब्ध करा दिया गया है। उसके आधार पर एक-एक बूथ का सत्यापन करते हुए वीएम2 और वीएम3 प्रतिवेदन शीघ्र अनुमंडल पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जिला मुख्यालय को समर्पित कर दें। विगत चुनावों में क्या गतिविधि रही थी, इसका अध्ययन कर लें। किस मतदान केंद्र पर मतदान का प्रतिशत कम रहा और कम रहने का क्या कारण था, इसकी जानकारी लेकर प्रतिवेदन दें ताकि समस्या का ससमय निराकरण कराया जा सके।
उन्होंने निर्देश दिया कि कम्युनिकेशन प्लान में अंकित व्यक्तियों से मिल कर सत्यापन कर लें। उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर का सत्यापन कर लें। मोबाइल नंबर रहना अत्यंत आवश्यक है, ताकि मतदान के समय जानकारी लिया जा सके। किसी राजनीतिक दल से सम्बद्ध व्यक्ति का नाम नहीं रहे, इसे भी सुनिश्चित करना है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मतदान को प्रभावित करने वाले संभावित व्यक्ति की पहचान अवश्य कर लें, ताकि समय रहते उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई किया जा सके। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के प्रति सचेत रहना है, प्रेस नोट के जारी होते ही सभी बैनर/पोस्टर हटवाया जाएगा। टीम भावना से काम करना है।
उन्होंने कहा कि इस जिले में 58000 की संख्या से अधिक 80+ एवं पीडब्लूडी मतदाता है, जिनके लिए पोस्टल बैलट की व्यवस्था की जाएगी। इनका सत्यापन करते हुए मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने अथवा पोस्टल बैलट का उपयोग करने पर सहमति प्राप्त कर लें।
उन्होंने निर्देश दिया कि प्रेस नोट जारी होते ही सी-विजिल एप्प क्रियान्वित हो जाएगा। निर्धारित 100 मिनट में रिस्पांड करना होगा।
उन्होंने उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारियों और थानाध्यक्ष को निदेश दिया कि अंतिम जिला होने के कारण वाहन की समस्या हो सकती है। वाहनों का आंकलन चौकीदार, पंचायत स्तरीय अन्य कर्मियों के माध्यम से पूर्व में ही करा लें। किस प्रकार का वाहन किस मतदान केंद्र पर जा सकेगा इसके निमित्त रूट का सत्यापन कर लें।
पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि एक एक बूथ और भवन को अपनी आंखों से देख लें। भेद्यता मानचित्रण के क्रम में सख्ती से जांच करें। विगत चुनाव की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए भी जानकारी प्राप्त करें। किसी पार्टी विशेष के मेल में आकर गलत रिपोर्टिंग नहीं करेंगे। अन्यथा की स्थिति में रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी साथ में क्षेत्र में जाएं। छोटी से छोटी गतिविधि की जानकारी उच्चाधिकारी को दें।
उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। स्वयं से बूथ का सत्यापन कर लें। मतदाता सूची लेकर मतदाताओ से मिल लें। सम्बद्ध मतदान केंद्र पर निरंतर जाएं और जानकारी प्राप्त करें। सभी बूथ के कॉन्टैक्ट पर्सन का नम्बर रख लें, ताकि मतदान दल को मतदान केंद्र पर पहुंचने पर कोई असुविधा ना हो। ईवीएम के रख-रखाव के प्रति सचेत रहेंगे। मतदान के दिन ईभीएम को अनावश्यक रूप से किसी भी जगह नहीं छोड़ेंगे। आवश्यकता पड़ने पर ही संबंधित बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी को हस्तगत कराएंगे। अनयूज्ड/अनपोल्ड ईभीएम को चिन्हित बज्रगृह में प्राप्त कराएंगे। मतदान के दिन एक-एल बूथ के पदाधिकारी के प्रस्थान करने के उपरांत ही क्षेत्र को छोड़ेंगे। मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में पार्टी कार्यालय नहीं रहे इसे सुनिश्चित करेंगे।
श्री कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) एवं श्री यशलोक कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बारी-बारी से सेक्टर पदाधिकारी/सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को उनके कर्तव्य और दायित्वों की बारीक जानकारी उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज, उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी/अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), श्री कुमार रविन्द्र, निदेशक, डीआरडीए, श्री अरुण प्रकाश, श्रीमती एंजेलिका कृति, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बगहा अवर निर्वाचन पदाधिकारी, श्री यशलोक कुमार एवं अन्य स्थानीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
अहमद राजा खान