
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
नगर प्रखंड से-
श्री बंशीधर नगर:प्रखं के कोइन्दी ग्राम स्थित दारुल उलूम शमसिया कादरिया के परिसर में गुरुवार की रात्रि जलसा ए दस्तारे हुफ़्फ़ाज कार्यक्रम का आयोजन किया गय.जलसे का शुभारंभ कुरान पाक की तिलावत से किया गया.इस अवसर पर पूर्व विधायक अंनत प्रताप देव ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन होते रहना चाहिये. इससे मन को सुकून मिलता है. कोइन्दी में जलसे का आयोजन किया गया है जो काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़े, यही मेरी कामना है. झामुमो वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि इस्लाम धर्म शांति और भाईचारे का संदेश देता है .इन दोनों बातों को अपने ऊपर कड़ाई से लागू करें. इससे हम भी खुश रहेंगे और दूसरों को भी खुश रखेंगे. उन्होंने कहा कि इस्लाम समस्त मानव जाति की भलाई की बात करता है, इसलिए हम सबको पूरी मानवता को विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिये.
:—हाफिज एवं कारी की पढ़ाई तालीम करने वाले बच्चों को पीरे मुरशिद नईमूल होदा कादरी एवं अमीनुल होदा कादरी साहब के द्वारा तालीम पूरी करने वाले बच्चों को पगड़ी बांधकर दस्तार बंदी किया गया उसमें, मो सैफ रजा,हाफ़िज गुलाम पीर,कारी सुहैल अहमद,फैजान रजा,मो महबूब आलम,कारी सज्जाद आलम,कारी अहमद रजा,मो हकीम का नाम शामिल है.मौके पर मुबारक हुसैन चतुर्वेदी,हजरत हनीफूल कादरी, मुफ़्ती कासिफुल होदा,शायर जम जम फतह पूरी साहब,अब्दुल सलाम कौसर,हसन फैजी, सरपरस्त हाजी कलामुदिन अंसारी,सदर अब्दुल हकीम, गुलजार अहमद,फिरदौस अंसारी,मनउवर अली,हाजी समसुद्दीन,अब्दुल सत्तार,मुस्तकिम अंसारी,असगर अंसारी, समसुदिन अंसारी, सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.