
मेहेरवान महाविद्यालय जराखर में स्मार्टफोन वितरण का हुआ समारोह, स्मार्ट फोन पाकर विद्यार्थियों के खुशी से खिले चेहरे
- राठ (हमीरपुर): शुक्रवार को क्षेत्र के जराखर गांव स्थित मेहेरवान महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण समारोह आयोजित किया गया। जहां स्मार्ट फोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने कहा कि सरकार स्मार्ट फोन के माध्यम से छात्र छात्राओं को आधुनिक परिवेश में इंटरनेट से जुड़कर प्रगति के पथ पर अग्रसर कर उनकी प्रतिभा को सही दिशा देने में जुटी हुई है। और स्मार्ट फोन का सदुपयोग करने पर छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। बच्चे इंटरनेट के माध्यम से जुड़कर पढ़ाई कर सकते हैं। महाविद्यालय की बीएससी के 28 विद्यार्थियो को स्मार्टफोन वितरण किया गया। और स्मार्ट फोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से चमकने लगे। कार्यक्रम के दौरान विधायक मनीषा अनुरागी ने नमो एप्स के बारे में छात्राओं को जागरूक किया और बताया कि आप सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ जाएंगे और सरकार की उपलब्धियो के बारे में आपको एप्स के द्वारा जानकारी प्राप्त होगी। मेहेरवान महाविद्यालय जराखर के प्रबंधक डॉ. स्वामीदीन गुप्ता एवं डॉ.आजाद कुमार ने आए हुए अतिथियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनीषा अनुरागी राठ विधायक, अमर सिंह बाबा, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, दीपू मुंशी, रामअवतार साहू, ग्राम प्रधान ममना जितेंद्र सिंह, मुकेश गुप्ता एवं समस्त शिक्षक स्टाप सहित समस्त छात्र छात्राएं, कार्यकर्ता और ग्रामवासी मौजूद रहे।