Uncategorizedअन्य खबरेकर्नाटककर्नाटकाताज़ा ख़बरेंराजनीति

केंद्र के खिलाफ नए सांसद की आवाज: सीएम सिद्धारा माया

कांग्रेस से जीतने वालों को बधाई : सीएम सिद्धारा माया

बेंगलुरु

मुख्यमंत्री सिद्धारा माया ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जीते गए तीन राज्यसभा सदस्य राज्य विधानसभा में केंद्र द्वारा किए जा रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे, जिसमें कर हिस्सेदारी में कमी, विशेष अनुदान से इनकार, अनुदान की अनुपलब्धता शामिल है। विकास परियोजनाओं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत पर प्रेस बयान देते हुए कहा, ‘कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन, नासिर हुसैन और जी.सी. चन्द्रशेखर को बधाई. वह केंद्र सरकार द्वारा कर्नाटक के साथ किए जा रहे अन्याय के खिलाफ राज्य विधानसभा में अपनी आवाज उठाते हैं और राज्य को न्याय दिलाने का प्रयास करते हैं। उन सभी की जीत ने न्याय के लिए देश की पुकार को मजबूत किया है।’

जेडीएस की आत्मा कहां है? : जेडीएस पार्टी के पास कोई विवेक नहीं है. जेडीएस के नाम पर बीजेपी में शामिल होने वालों की आत्मा कहां है? एच.डी. कुमारस्वामी ने बयान पर प्रतिक्रिया दी.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!