बेतिया :- बिहार:- से अहमद राजा खान की रिपोर्ट:- पश्चिमी चंपारण के गौनाहा थाना क्षेत्र के मेघौली चौक से माधोपुर बैरिया के तरफ जाने वाले रास्ते पर गन्ना लदा ट्रैक्टर रोड से उतर कर एक पेड़ से टकरा गया है। अभी तक किसी भी तरह के जान माल के नुक्सान का कोई पता नही है। नाही किसी और गाड़ी से टकराव का कोई खबर है। ट्रैक्टर चालक भी बालबाल बचा है। मगर कयास लगाया जारहा है कि अगर किसी भी गाड़ी से टकरा गया होता तो उसका बचना मुश्किल था। प्रशासन को ओभर लोड, और ओभर स्पीड पर रखना चाहिए नजर ताकि किसी भी तरह का घटना नाहो।
अहमद राजा खान