
डेह में भरा कुंजल माता का भव्य मेल
दुसरे राज्य से आएं भक्त दर्शन करने के लिए माता को
लगाया छपन भोग
- डेह कस्बे में स्थित कुंजल माता के मंदिर दो दिवसीय मेला का आयोजन बड़ी धूमधाम से हुआ|बुधवार शाम को कुंजल माता मंदिर परिसर में मधुर भजनों की परसुती रामद्वारा महंत आनन्दीरामाचार्य महराज व मांगीलाल महाराज के सानिध्य में डेगाना के प्रसिद्ध कलाकार रमा कुमारी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई|रात में कुंजल माता के जन्मौत्सव पर माता के छपन भोग लगाया गया है|
कुंजल माता मंदिर पर आयोजित मेले में गुरुवार को दुसरे दिन दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी। मंदिर प्रांगण में लगे मेले की दुकानों से लोगों ने जमकर खरीददारी की। मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी।
बुधवार व गुरुवार को शाम तक कुंजल माता का मेला भरा जिसमे कसबे व आसपास के गाँवों तथा दुसरे जिले व अन्य राज्यों से दर्शन करने आए थे यात्री कुंजल माता की पूरे दिन जोत चली व मेले कुंजल युवा मंडल सेवा समिति के कार्यकर्त्ता ने व्यवस्था संभाली|मेले में झूले मिठाई व खिलोने की दुकाने सजी जिसमे भक्तो ने बड़े चाव से खरीददारी की भक्तो झूम झूम कर झूलो का आनद लिया
कुंजल युवा मंडल के अध्यक्ष मूलाराम फरडोदा व कोषाध्यक्ष पुखराज रेवाड़ ने बताया की माता का मेला हर वर्ष की भांति इसे वर्ष भी बड़ी धूमधाम से भरा जिसमे कार्यकर्ताओ ने अहम भूमिका निभाकर मेले को सफल बनाया गया|
शाम को कुंजल माता मंदिर परिसर में मधुर भजनों की परसुती रमा कुमारी द्वारा दी गई भजन संध्या में विभिन्न प्रकार की झांकियां भी सजाई गई| विशाल मेले पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया