
जिले में निकाली आदिवासी संस्कृति बचाओ यात्रा प्रमुख थाने तथा चौकीयो पर सोपा ज्ञापन
हिन्दू युवा जनजाति संगठन मध्य भारत जिला खरगोन रविवार को सुबह से यात्रा सिरवेल महादेव से प्रारंभ होकर खरगोन सहित जिले के कई तहसीलों में होते हुए अंत में झिरन्या में समापन हुआ यहां थाना चेनपुर में थाना प्रभारी को सोपा ज्ञापन।
जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों/ग्रामों में अवैध रूप से बने चर्च / गिरजाघरों तथा धर्मान्तरण पर रोक लगाने की मांग
जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों/ग्रामों में अवैध रूप से बने चर्च / गिरजाघरों ,धर्मान्तरण पर रोक लगाने के लिए सेकडो की तादात में जनजाति समाज ने आवेदन दिया और बताया की हम सभी ग्राम पंचायत के पटेल, सरपंच और ग्राम वासियों द्वारा इस ज्ञापन के माध्यम से सूचित किया जाता है कि खरगोन जिले में कई सालों से ईसाई मिशनरियों द्वारा हमारे जिले के कई गांवों के हमारे भोले भाले आदिवासियों का बहला फुसलाकर धर्मांतरण करवा रहे हैं,
पैसा एक्ट के माध्यम से होगा धर्मांतरण का खेल समाप्त
अब जिले में पेसा एक्ट लागू हो चुका है और अब ग्राम पंचायत के अंर्तगत होने वाली ग्राम सभाओं की बिना अनुमति से धर्मांतरण करना अवैध है, साथ ही साथ बिना ग्राम सभा की अनुमति से बनाए गए चर्च और गिरजाघर भी अवैध हैं, इन्हीं अवैध चर्च और गिरजाघरों में प्रार्थना सभा के नाम पर चंगाई सभा कर हमारे जनजाति भोले भाले भाइयों को धर्मातरित कर विदेशी संस्कृति थोपी जा रही हैं और हमारी मूल संस्कृति को नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है,
जिससे हमारे जिले के गांवों के सभी ग्राम वासियों को विशेष आपत्ति है, इस प्रकार से ईसाई मिशनरियों द्वारा किया जाने वाला कार्य हमारी मूल पहचान और संस्कृति पर बड़ा हमला है। हमारी सनातन परंपरा, संस्कृति के संरक्षण हेतु जिले भर के अवैध चर्च / गिरजाघरों को चिन्हित करवाकर प्रत्येक रविवार तथा गुरुवार को होने वाली चंगाई सभाओं पर प्रतिबंध लगाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की हिन्दू युवा जनजाति संगठन द्वारा मांग की गई
हिन्दू युवा जनजाति संगठन के प्रमुख कमल डामोर ने बताया की यात्रा आज सुबह से प्रारंभ होकर जिले के प्रमुख थाने तथा चौकी जाकर आदिवासी संस्कृति बचाव यात्रा के माध्यम से ज्ञापन सोपे गए हैं क्षेत्रीय जन प्रति निधियों को भी चुनौती देते हुए कहा अगर आप हमारा समर्थन नहीं कर सकते तो उनका समर्थन भी मत कीजिए क्योंकि आप का कार्य संस्कृति को बचाना है उजाड़ना नही