पीलीभीत। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को मथना जपती में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मिलकर खनौरी बॉर्डर पर बुधवार को हरियाणा पुलिस अर्धसैनिक बलों द्वारा किसानों पर आंसू गैस की गोले और गोलियां चलाकर कई किसानों को जख्मी करने व हमले मे युवा किसान शुभकरण की मौत के विरोध में प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया।
भाकियू टिकैत के युवा जिलाध्यक्ष गुरदीप सिंह गोगी के नेतृत्व मे मथना जपती मे शुक्रवार सुबह सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने एकत्रित होकर काले रंग के झंडे लहराकर काला दिवस मनाया।
युवा जिलाध्यक्ष गुरदीप सिंह गोगी ने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण रूप से आंदोलन कर रहे किसानों पर बर्बरता पूर्वक आंसू गैस के गोले व पैलेट गन से गोलियां चलाई जाने की निंदा करता हूं। सरकार के इस जुल्म को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज हमने काला दिवस मनाकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया है।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत के सभी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह गोगी, जिला उपाध्यक्ष नानक सिंह, युवा जिला महासचिव बलजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, सुरेश बाबू, मलकीत सिंह, रणजीत सिंह, मथुरा प्रसाद, गुरदीप सिंह, जमुना प्रसाद, समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
2,507 1 minute read