Uncategorizedताज़ा ख़बरें

विवाहता की गला घोंटकर हत्या का आरोप

मृतका की माँ की तहरीर मुकदमादर्ज

बिजनौर से धर्मेंद्र कुमार रिपोर्टर बिजनौर जनपद के थाना धामपुर छेत्र के गांव दितनपुर मे विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मृतका के मायके वालों ने पति व उसके परिजनों पर गला घोंटकर हत्या कर ने का आरोप लगते हुए तहरीर दी है पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है रामपुर शारदा थाने के गांव भक्ति पूर्णावासी विमला देवी ने पुलिस में तैयारी देते हुए बताया कि उसने करीब 6 साल पहले अपनी पुत्री कामिनी 26 वर्ष की शादी धामपुर थाने के गांव दिव्यंगपुर में रविंद्र पुत्र जगदीश के साथ की थी कमीनी कामिनी के 4 वर्ष का पुत्र और 6 माह की पुत्री है आप है कि कामिनी का पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता था मंगलवार को कम नहीं और उसके पति के बीच मारपीट हुई आप है कि रवींद्र ने मंगलवार शाम कामिनी की कला घोटकर हत्या कर दी कामिनी घर वालों को पता उसे वक्त चला जब गांव के लोगों ने मंगलवार को देर रात करीब 12:00 फोन करके उन्हें सूचना दी आरोप है कि जब बुधवार सुबह दिव्यंगपुर पहुंचे तो रविंद्र और उसका परिवार कामिनी के सबको अंतिम संस्कार के लिए गांव से पिंडदान तक ले जा चुके थे जिन्होंने धामपुर पुलिस ने सबको अंतिम संस्कार करने से रोक दिया और सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया बताया है कि पुलिस देख आरोपी फरार हो गए कोतवाल कृष्ण अवतार का कहना है कि महिला के सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मौत के सही कार्ड दूंगा पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लग सकेगा कामिनी के भाई गौरव कुमार गांव के कोमल सिंह भोजराज सिंह रामचंद्र सिंह आदि ने बताया कि कामिनी तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी घटना से मायके वालों में रोश वक्त है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!