Uncategorizedताज़ा ख़बरें

परीक्षा के पहले हाईस्कूल के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, दो साल पहले भी परीक्षा में हुआ था फेल

मंझनपुर थानान क्षेत्र के कोर्रो निवासी रामनरेश के बेटा राम प्रसाद (16) तीन भाइयों में सबसे छोटा था। चाचा कमलेश ने बताया कि दो साल पहले रामप्रसाद ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। इसमें वह फेल हो गया था। इसके बाद वह तनाव में रहता था। परीक्षा में फेल होने के बाद रामप्रसाद अपने चाचा कमलेश के साथ उनके डीजे में काम करने लगा।

नगर पालिका परिषद मंझनपुर के कोर्रो में एक किशोर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दो साल पहले वह हाईस्कूल की परीक्षा में फेल हो गया था। परिजनों के मुताबिक इस बार भी किशोर परीक्षा को लेकर तनाव में था। जिस वजह से उसने खुदकुशी की।
कोर्रो निवासी रामनरेश के बेटा राम प्रसाद (16) तीन भाइयों में सबसे छोटा था। चाचा कमलेश ने बताया कि दो साल पहले रामप्रसाद ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। इसमें वह फेल हो गया था। इसके बाद वह तनाव में रहता था। परीक्षा में फेल होने के बाद रामप्रसाद अपने चाचा कमलेश के साथ उनके डीजे में काम करने लगा। इस बार फिर उसने हाईस्कूल की परीक्षा के लिए फार्म भरा था। बृहस्पतिवार को सदर कोतवाली के ओसा स्थित दुर्गा देवी इंटर कॉलेज में परीक्षा होनी थी। इससे पहले बुधवार शाम को उसने अपने निजी नलकूप में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लि
चाचा कमलेश का कहना है कि बुधवार को रामप्रसाद अपनी मां देवमनि के साथ खेत गया था। इसके बाद मां खेत में चारा काटने गई। रामप्रसाद नलकूप के अंदर चला गया। काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो मां बुलाने गई। नलकूप का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर रामप्रसाद का शव छत में लगे चुल्ले से फंदे के सहारे लटका मिला। परीक्षा के तनाव में आकर रामप्रसाद ने खुदकुशी की है। हालांकि इस बाबत कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई। इंस्पेक्टर संतोष शर्मा का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की तहरीर नहीं मिली है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!