Uncategorizedताज़ा ख़बरें

निःशुल्क नेत्र प्रशिक्षण कर दवाइयां की वितरण

संवाददाता - आरिफ अली उत्तर प्रदेश

झांसी शिवरात्रि के पावन पर्व से पूर्व इनर व्हील क्लब ऑफ झांसी एवं श्री भोलेनाथ खाती बाबा एवं साई सेवा समिति मसिहा गंज द्वारा नेत्र शिविर डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम पार्क मे लगाया गया. जिसमें 75 नेत्र रोगियों की जांच कर निशुल्क दवा वितरण की गई एवं अन्य रोगियों रोगियों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया. जिसमें समिति द्वारा 20 लोगों का ऑपरेशन कैंप लगाया गया और उन मरीजों को कंबल वितरण किए गए. इस कार्यक्रम में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जी एस अर्गल द्वारा आंखों की जांच की गई एवं निशुल्क दवा वितरण की गई और आगामी 5 मार्च को प्रमोद पट्रोल पंप के सामने लगाया जायेगा. कार्यक्रम में समिति के कार्यकर्ता प्रीति अग्रवाल, ऋचा अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, नम्रता जैन, मानसी अग्रवाल, डॉ उषा अर्गल, सुधीर, आराधना, वैशाली, रेनू , रीना, सोनाली, उमेश, रॉबिन, प्रशांत, सोनू ठाकुर, बिरजेंद्र साहू ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी अज्जू मैरोलिया ने किया और डॉ संजय गौतम ने आभार व्यक्त किया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!