सिद्धार्थनगर बर्डपुर।
अजय चौधरी की अगुवाई में ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 11 टोला के दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को दौलतपुर में अंत्येष्टि स्थल के निर्माण में मनमानी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जांच की मांग की है और बीडीओ बर्डपुर को शिकायती पत्र देकर नाराजगी जताई। शिकायती पत्र में कहा है कि मेखडा नाला के पास ग्राम प्रधान, सचिव व रोजगार सेवक आदि द्वारा मनमाने तरीके से अंत्येष्ठि स्थल बनाने की तैयारी चल रही है।अंत्येष्ठि स्थल के निर्माण के लिए अन्य कई उपयुक्त स्थान हैं, बावजूद इसके मनमाने तरीके से कार्य करने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान रामशंकर चौधरी, सफीक अहमद, बृजलाल, उत्तम प्रसाद, राम वृक्ष, रामचंद्र, जगदीश प्रसाद आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
2,506 Less than a minute