Uncategorized

झोलाछाप डॉक्टर की जांच हेतु सीएमएचओ सागर ने लिखा ब्लॉक के बीएमओ को पत्र

ग्रामीण क्षेत्र की अस्पतालों में पदस्थ डॉक्टर नहीं पहुंचे अस्पताल

गढ़ाकोटा से राजेंद्र साहू की रिपोर्ट

मरीजों की जान से हो रही खिलवाड़ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नहीं देते हैं ध्यान

सागर सीएमएचओ ममता तिमोरी ने जूना ग्राम में 15 वर्षीय बच्ची की झोलाछाप डॉक्टर की दवा के बाद हुई मृत्यु के करणों की जांच हेतु रहली बीएमओ डॉक्टर सुरेश सिंघई को रहली क्षेत्र के सभी झोलाछाप डॉक्टरों की जांच कर कार्रवाई करने के लिए एक पत्र लिखा है वे विदित हो की 17 फरवरी को रहली ब्लॉक के ग्राम जून में कुमारी दीक्षा पिता हरिकिशन कुर्मी उम्र 15 वर्ष शनिवार को शाम स्कूल से जाकर बीमार हो गई थी परिवार जनों ने ग्राम के ही झोलाछाप डॉक्टर अजय राय को इलाज के लिए घर बुलाया तो डॉक्टर ने किशोरी को इंजेक्शन लगाया इंजेक्शन लगाने के बाद किशोरी के मुह से झांक निकलने लगा परिजन किशोरी को तत्काल सागर में निजी चिकित्साकके यहां ले गए जहां पर किशोरी को मृत घोषित कर दिया परिजन शव को लेकर पुलिस थाने पहुंचे जहां से शवको अस्पताल भेजा गया पुलिस थाने में मर्ग कायम किया गया है सागर सीएमएचओ ममता तिमोरी से घटना के संबंध में जब पूछा गया तो उन्होंने ब्लॉक रहली के स्वास्थ्य अधिकारी को सभी झोलाछाप डॉक्टर की जांच करने के आदेश जारी कर दिए यदि समय रहते ऐसे अधिकारियों ब्लॉक अधिकारी झोलाछाप डॉक्टर की जांच करते तो शायद यह घटना नहीं घट पाती वहीं दूसरी ओर लोगों का कहना है कि बड़े डॉक्टर समय पर मिलते नहीं है इस कारण से मजबूरी में ऐसे डॉक्टर ही हमारे लिए काम आते हैं ब्लाक अधिकारियों की मासिक जांच की जानी चाहिए इन्होंने कितनी जांच की है एवं कितनो पर कार्रवाई की है जबकि जूना ग्राम में खुद एक शासकीय अस्पताल खुली हुई है यदि डॉक्टर वहां पर होते तो यह घटना नहीं होती डॉक्टर सिर्फ खाना पूर्ति कर उपस्थित दर्ज करने की बात करते हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ डॉक्टरक्षेत्र की अस्पतालों से गायब रहते हैं एवं निजी प्रैक्टिस में ज्यादा ध्यान देते हैं जांच की खबर सुनते ही नगर की अधिकांश हॉस्पिटल बंद रही|

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!