
मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत पलेहरा के वन ग्राम झीना से गढ़ी चंदवारा जाने वाले प्रधानमंत्री पक्की सड़क मार्ग किनारे पटरी पर मुर्रम नहीं मिट्टी डाला जा रहा है जोकी बहुत ही ढीली मिट्टी है जो बारिश में कीचड़ होने की संभावना है
बता दें प्रधानमंत्री पक्की सड़क मार्ग का निर्माण/2019/20/ में हुआ था जिसकी रखरखाव व दरेसिंग का कार्य चालू है पर सड़क किनारे पटरी में ठेकेदारों द्वारा मुर्रम नहीं डाल रहे हैं मिट्टी डाल रहे हैं जो बहुत ही ढीली व नाजुक मिट्टी है बारिश में बेहने या कीचड़ होने की संभावना हो सकता है जिससे आने जाने वाले को परेशानी हो सकता है