
स्वच्छता के प्रति महिलाओं के जज्बे को सलाम करता है समाज
स्वच्छता का अलख जगा रहीं ग्राम पंचायत बरबसपुर की महिलाएं
महासमुन्द – आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने में लगा हुआ है,और जिस स्वच्छ भारत के अभियान को जन जन तक जागृत किया है उसी का बहुत ही सुंदर उदाहरण ग्राम पंचायत बरबसपुर की महिलाओं ने दिया है। जहां प्रत्येक रविवार को महिलाओं द्वारा पूरे गांव में झाड़ू लगाकर सफाई की जाती है। बता दे कि चेतन साहू बालमित्र थाना खल्लारी के मार्गदर्शन में ग्राम बरबसपुर, मोहगॉव,अमूरदा के महिला समूह द्वारा निरंतर विगत छः वर्षों से प्रत्येक रविवार को ग्राम की अलग अलग गलियों में स्कूल परिसर, आंगनबाड़ी, पंचायत, तालाब, नलकूप,हैण्डपम्प आदि के जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है साथ ही बीच बीच मे शासन के योजनाओं को नारा रैली के माध्यम से जनजागरण का भी कार्य कर लोगो जागरूक करने का कार्य किया जाता है, सेवा भावी महिलाओं द्वारा ग्राम में किसी के भी घर सुख दुख के कार्य मे निस्वार्थ अपना सहयोग दिया जाता है।
जानकारी के अनुसार उक्त स्वच्छता समूहों में अधिकांश महिला निराश्रित, विधवा,परित्यक्ता,एकाकी व गरीब तबके के है जो निःस्वार्थ भाव से स्वच्छता सेवा कर समाज को बेहतरीन संदेश दे रहे है।महिलाओं के इस प्रयास से आसपास के गांव भी प्रभावित हो रहे है और अनुसरण करने हेतु मार्गदर्शन व सहयोग ले रहे है।