Uncategorizedउत्तर प्रदेशमेरठ

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पकड़ा गया जावेद शेख का बड़ा खुलासा, इमराना पहले भी बनवा चुकी थी 200 बम

मेरठ से जावेद शेख के पकड़े जाने के बाद अब यूपी एसटीएफ की टीम इमराना नाम की उस महिला की तलाश मे जुटी है जिसने जावेद को टाइम बम बनाने का ये ऑर्डर दिया था. बता दें कि उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने आईबी टीम के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन कर जावेद को गिरफ्तार किया और उससे बॉटल IED वाला टाइमर बम बरामद किया गया।

मेरठ में 4 टाइम बम के साथ पकडा गया संदिग्ध युवक जावेद शेख को लेकर अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जावेद शेख ने पहले बताया था कि उस बम बनाने का ऑर्डर मुजफ्फरगनर की रहने वाली इमराना नाम की महिला ने दिया था.
अब उत्तर प्रदेश एसटीएफ को इमराना नाम की उस महिला की तलाश है जिसने जावेद को टाइम बम बनाने का ये ऑर्डर दिया था. बता दें कि यूपी एसटीएफ ने आईबी के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में जावेद को गिरफ्तार कर उससे बॉटल IED वाला टाइमर बम बरामद किया था. उसका नेपाल कनेक्शन भी सामने आया था.
2013 में बनवाए थे 200 बम

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!