मेरठ में 4 टाइम बम के साथ पकडा गया संदिग्ध युवक जावेद शेख को लेकर अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जावेद शेख ने पहले बताया था कि उस बम बनाने का ऑर्डर मुजफ्फरगनर की रहने वाली इमराना नाम की महिला ने दिया था.
अब उत्तर प्रदेश एसटीएफ को इमराना नाम की उस महिला की तलाश है जिसने जावेद को टाइम बम बनाने का ये ऑर्डर दिया था. बता दें कि यूपी एसटीएफ ने आईबी के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में जावेद को गिरफ्तार कर उससे बॉटल IED वाला टाइमर बम बरामद किया था. उसका नेपाल कनेक्शन भी सामने आया था.
2013 में बनवाए थे 200 बम
2,518 Less than a minute