उत्तर प्रदेशकौशाम्बी

सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंधमारी व ठगी की कोशिश में 22 गिरफ्तार

झांसी, वाराणसी, आगरा में एसटीएएफ, कौशाम्बी में एसओजी... गाजीपुर व मऊ में पुलिस की कार्रवाई

लखनऊ। सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर आउट करने की कोशिश करने वाले गिरोह का एसटीएफ ने शुक्रवार को पर्दाफाश करते हुए झांसी से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले दो-दो युवकों को वाराणसी और आगरा से दबोचा गया है। कौशाम्बी में एसओजी ने तीन, पुलिस ने गाजीपुर में आठ और मऊ में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ ने झांसी से शामली निवासी मोनू कुमार और बिहार के को नालंदा निवासी रजनीश रंजन को पेपर लीक करने की कोशिश करने के बली आरोप में पकड़ा है। उनके पास से स्कार्पियो व फॉर्च्यूनर गाड़ी, 10 पेपर एडमिट कार्ड, तीन मोबाइल बरामद ने के हुए हैं। एसटीएफ की नोएडा यूनिट को ास से सूचना मिली थी कि मोनू कुमार सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक बरामद कराकर उसे अभ्यर्थियों से पैसा लेकर ट को पढ़वाने के लिए झांसी पुलिस लाइंस कुमार की ओर आने वाला है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!