उत्तर प्रदेशगाजीपुर

यूपी सरकार पान उगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहन राशि दे रही

Munafa hi munafa

गाजीपुर। यूपी सरकार पान उगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहन राशि दे रही है। प्रोत्साहन राशि क्षेत्रफल के अनुपात में किसानों को दी जा रही है। किसान ऑनलाइन पंजीकरण करा कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। उद्यान विभाग का दावा है कि पान की खेती को स्थानीय किसान कैश क्रॉप के रूप में कर सकते हैं पान के पत्ते के बिक्री से हाथों-हथुने मोटा मुनाफा होगा। जिला उद्यान अधिकारी शैलेंद्र दुबे ने बताया कि पान की खेती के लिए मुख्यतः चार श्रेणियां में अनुदान विभाग की ओर से दिया जाना प्रस्तावित है। 250 स्क्वायर मीटर, 500 स्क्वायर मीटर, 750 स्क्वायर मीटर और 1000 स्क्वायर मीटर में पान उगाने के लिए बरेजा(पान के उगाने में प्रयोग होने वाला)बनाने वाले किसानों को अलग-अलग धनराशि विभाग की ओर से दी जाती है।250 स्क्वायर मीटर में खेती करने के इच्छुक किसानों को विभाग 12 हजार, 500 स्क्वायर मीटर में खेती के लिए 25 हजार,750 स्क्वायर मीटर में खेती पर 35.5 हजार और 1000 स्क्वायर मीटर में पान की खेती करने वाले किसानों को 50 हजार का अनुदान विभाग की ओर से दिया जाता है। उद्यान अधिकारी दुबे ने बताया कि गाजीपुर में देसी पान और बनारसी पान की पैदावार अच्छी होती है। कलकतिया पान या अन्य नस्ल के पान को उगाने पर उनके यील्ड (उत्पादकता) मानक के अनुरूप नहीं आती है। ऐसा उपयुक्त जलवायु नहीं मिलने के कारण होता है।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खतौनी(लैंड रिकॉर्ड),आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो आदि देकर किसान उद्यान विभाग से अपना पंजीकरण कर सकते हैं। या वह चाहे तो स्वयं इन डॉक्यूमेंट के आधार पर ऑनलाइन भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।पान के लिए विशेष तौर पर बनाए जाने वाले बरेजा के निर्माण के बाद संबंधित विभाग भौतिक सत्यापन कर मानक अनुरूप खेती करने वाले किसानों को अनुदान देता है।अनुदान डीबीटी के जरिए आवेदन करने वाले किसानों के खातों में भेज दिया जाता है। Urfi Rizvi Ghazipur

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!