प्रयागराज। लंबे समय से शहर के नैनी इलाक़े में संचालित शुआट्स लगातार धर्मांतरण तथा आर्थिक भर्ष्ठचारों के चलते विवादों में बना हुआ है, पर गुरुवार को कॉलेज के छात्रों तथा शिक्षकों ने मुख्य कन्वोकेशन ग्राउंड पर पूर्ण विधि विधान के साथ सरस्वती पूजा किया साथ ही मंत्रोचारण में बीच धूम-धाम और नाच गाने के साथ विसर्जन किया । कार्यक्रम को लेकर सनातनी छात्रों और शिक्षकों में बेहद ख़ुशी देखी गई। छात्रों ने बताया कि लंबे समय से लाल बंधुओं द्वारा छात्रों और शिक्षकों का शोषण किया जा रहा था परंतु माननीय योगी जी की सरकार में एक बार फिर दोषियों को जेल तक पहुँचाने का कार्य किया गया । वहीं दूसरी तरफ़ भुखमरी से जूझ रहे शुआट्स के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने आज माननीय मुख्यमंत्री तथा चीफ़ जस्टिस ऑफ इंडिया के शहर आगमन पर धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन कर अपनी माँगों को रखा । शिक्षकों का कहना है कि उनका बकाया वेतन दिलाया जाये साथ ही कॉलेज में ऊँचे पदो पर बैठे लाल बंधुओं के गुर्गों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही कर रिसीवर बैठाया जाए। शिक्षकों के धरना प्रदर्शन को कई अन्य कर्मचारी संगठनों ने अपना बड़ा समर्थन दिया है।
2,570 1 minute read