
जलालपुर अंबेडकरनगर: मत्स्य संवर्धन सहकारी समिति खजूरी करौदी ग्राम सभा सैदपुरउमरान एवं एवं सुल्तानपुर गोइथा(डिघी )जीवी सहकारी समिति का होगा गठन !! मत्स्य विभाग अंबेडकर नगर के कार्यालय से मत्स्य सर्वर्धन जीवी की मीटिंग करने के लिए के आए मत्स्य अधिकारी 15/02/2024 मीटिंग करने के संबंध में पहुंचे मीटिंग का समय 10:40 मिनट पर आरंभ किया गया दिन में मीटिंग का प्रारंभ हुआ मीटिंग में आए अधिकारी उन्होंने मत्स्य जीविका पर चर्चा किया गया चर्चा करने के बाद मत्स्य अधिकारी संदीप कुमार चौधरी ने चर्चा किया कि सदस्यों में से सचिव बनने के लिए 3 लोग इच्छुक हुऐ जिसमें जयराम वर्मा एवं नीतू गौड़ और विशाल वर्मा सचिव के लिए तैयार हुई है उसके बाद अधिकारी द्वारा बताया गया कि सारे सदस्य गण तीन लोगो में जिसको चुनेंगे उसी को सचिव बनाया जाएगा उसमें से एक लोग एक सचिव बन सकते हैं वो अपना डॉक्यूमेंट हम को दे दिया जाए कुछ सदस्यों का कहना है कि घर में शादी था कुछ सदस्य हॉस्पिटल में भर्ती थे जिसके कारण सचिव का चयन नहीं किया गया
![]()
![]()
![]()
अधिकारी संदीप कुमार चौधरी का कहना है कि अगली मीटिंग 21/02/2024 को निर्धारित किया गया है जिसमें विभाग द्वारा बताया गया कि सचिव को चुनकर और ग्राम प्रधान को सूचित करते हुए उपस्थित सभी सदस्य गण भी रहेंगे और सैदपुर उमरान एवं सुल्तानपुर गोइथा के प्रधान भी उपस्थित में रहेंगे ग्राम पंचायत सैदपुर उमरान में मीटिंग 21/02/2024 को प्रावधान रखा गया है