उत्तर प्रदेशगाजीपुरताज़ा ख़बरें

नंदगंज हत्या का राज खुला

Police ko mili kamyabi

गाजीपुर। थाना नन्दगंज क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 31.01.2024 को एक व्यक्ति की गोली मारकर हुई हत्या का सफल अनावरण करते हुये 02 अदद देशी तमंचा व 05 अदद जिन्दा कारतूस तथा घटना मे प्रयुक्त एक अदद चार पहिया वाहन (स्कार्पियो) के साथ 03 नफर अभियुक्तगण को थाना नन्दगंज पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 31.01.2024 को थाना नन्दगंज क्षेत्र में मृतक अमलधारी यादव पुत्र मर्यादा यादव निवासी ग्राम अतरसुआ थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर की गोली मारकर हुई हत्या के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 17/2024 धारा 147,148,149, 302,504,34,120B IPC से सम्बन्धित नामित व प्रकाश में आये 03 नफर अभियुक्तगण (01 नफर अभियुक्ता व 02 नफर अभियुक्त) को धामूपुर हाईवे कट के पास से 02 अदद देशी तमंचा व 05 अदद जिन्दा कारतूस तथा घटना मे प्रयुक्त एक अदद चार पहिया वाहन (स्कार्पियो) के साथ थाना नन्दगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । घटना का संक्षिप्त विवरण- पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि नामजद अभियुक्त विशाल पासी के जेल मे रहने के दौरान अमरजीत पासी व पंकज सिंह उपरोक्त भी जेल में एक ही बैरक में निरूद्ध थे, जहाँ विशाल पासी द्वारा अभियुक्तगण की जेल से छुड़ाने में व अन्य आर्थिक सहायता की गयी थी जिस कारण अभियुक्तगण अपने को विशाल पासी का एहसानमन्द समझते थे व उसके लिये कुछ भी करने के लिए तैयार थे । विशाल पासी द्वारा मृतक अमलधारी यादव को अपने ग्राम प्रधानी के रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा माना जाता था, इसलिये वह मृतक को किसी भी तरह से रास्ते से हटाना चाहता था, जिसके सम्बन्ध में सभी लोगों नें पूर्व मे ही योजना बनायी थी । योजना के अनुसार ही विशाल पासी नें अपने लड़को तथा अपने साथी पंकज सिंह व अमरजीत पासी उपरोक्त तथा विनय राय उर्फ भोलू पुत्र विशुन देव राय निवासी ग्राम सिहोरी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर के साथ मिलकर मृतक अमलधारी यादव पुत्र स्व0 मर्याद यादव निवासी ग्राम अतरसुआ थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर की दिनांक 31.01.2024 को गोली मारकर हत्या कर दी । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम पता – 1. पंकज सिंह उर्फ राजू पुत्र सभाजीत सिंह निवासी ग्राम झोटना थाना भुड़कुडा जनपद गाजीपुर उम्र- 40 वर्ष2. अमरजीत पासी पुत्र स्व0 महेन्द्र पासी निवासी ग्राम सिहोरी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 26 वर्ष ।3. विमली देवी पत्नी विशाल पासी निवासी ग्राम सिहोरी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 48 वर्ष । अभियुक्तगण के गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय फोरलेन धामूपुर हाईवे कट बहद ग्राम धामपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर दिनांक- 13.02.2024 समय 04.25 बजे । urfi रािrizvi गाजीपुर

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!