
कौशाम्बी:सरकारी विद्यालय समेत करीब 15 किसान मजदूरों के घर नकब काट कर लाखों रुपए की चोरी।
नकब कटी देख घर वाले रह गए दंग।
कई दिनों से लगातार चोर एक के बाद एक घर को बना रहे है निशाना।
पइंसा थाना क्षेत्र के जवई पड़री गांव में आज रात चोरों ने दिया घटना को अंजाम।
सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुड़ी।
संवाददाता सूरज श्रीवास्तव कौशाम्बी।