Uncategorizedताज़ा ख़बरें

Bihar Floor Test Live: ‘अग्निपरीक्षा’ में पास होंगे नीतीश या तेजस्वी निकालेंगे ‘टीस’? फ्लोर टेस्ट से पहले JDU करने जा रही ये काम

Bihar Floor Test Live Updates: बिहार में एनडीए सरकार के पास 128 विधायकों का समर्थन है. आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है. जेडीयू का दावा है कि सभी विधायक फ्लोर टेस्ट में रहेंगे.

Bihar Floor Test: शाहनवाज हुसैन बोले- ‘हमारी संख्या बढ़ने वाली है’
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू-एनडीए सरकार फ्लोर पर अपना बहुमत साबित करेगी. हमारी संख्या बढ़ने वाली है. विपक्ष चाहे कुछ भी कर ले, कुछ नहीं होगा.” बिहार में जंगलराज नहीं लौटेगा.”विधानसभा अध्यक्ष देंगे इस्तीफा तो मतदान की नौबत नहीं
विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे से होगी. विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष और विरोध में सदस्यों का मतदान होगा. नए अध्यक्ष के चुने जाने तक उपाध्यक्ष सदन का संचालन करेंगे. अध्यक्ष अगर अपने पद से स्वयं इस्तीफा देते हैं तो मतदान की नौबत नहींफ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू की मीटिंग
आज विधानसभा जाने से पहले जेडीयू के विधायक बैठक करने वाले हैं. बैठक सुबह 8.30 बजे होटल चाणक्य में होगी. यहीं सारे विधायक रात से रुके हैं. जेडीयू सूत्रों का दावा है कि इस बैठक में सभी विधायक यानी जेडीयू के 45 एमएलए मौजूद रहेंगे. रविवार की शाम हुई बैठक के बाद मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दावा किया था कि दो-तीन विधायक नहीं थे. ऐसे में यह बैठक महत्वपूर्ण है.तेजस्वी आवास के बाहर तैनात बल पर क्या बोली आरजेडी?
रविवार की शाम तेजस्वी यादव के आवास के बाहर तैनात बल पर आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा, “आजाद भारत के किसी भी राज्य में ऐसा (पहले) कभी नहीं हुआ. यह विधानमंडल की बैठक है. अगर बीजेपी करेगी तो ‘रासलीला” अगर आरजेडी करे तो ‘कैरेक्टर ढीला”. बता दें कि तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों के साथ बैठक की थी. इसके बाद आवास पर ही उन्हें रोक लिया गया था. यहीं सारे इंतजाम किए गए थे.बिहार में जारी किया गया अलर्ट
बिहार में एनडीए की सरकार का आज फ्लोर टेस्ट होना है. इसके मद्देनजर बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूरे बिहार में अलर्ट जारी किया है. सोमवार शाम तक पूरे राज्य में विशेष चेकिंग अभियान जारी रहेगा.तेजस्वी और राबड़ी आवास रात में हुआ सील
फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी और राबड़ी आवास को रात भर के लिए पुलिस ने सील कर दिया था. किसी भी बाहरी गाड़ी के जाने पर प्रतिबंध था. आज सुबह यहीं से विधायक विधानसभा के लिए जाएंगे.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!