कोटा / कोटा में ऑनलाइन ट्रांसपोर्ट सुविधा देने वाली कंपनी रैपीडो ओला उबर के बाइक राइडर्स ने रविवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है, उनकी मांग है कि कंपनी कमिशन को कम करने रेट बढ़ाने की है, राइडर अनुज राज बताया कि रैपीडो कंपनी बहुत ज्यादा कमीशन कटती है 100 रूपए राइड में 30 कंपनी ही रख लेती है इसके बाद 30 का पेट्रोल मान ले तो 40 बचते है, इसके बाद अगर दूसरी तरफ से राइड न मिले तो बराबर हो जाते हैं, इसके अलावा ओला उबर में भी कमीशन को कम करने और रेट बढ़ाने की मांग है हड़ताल तब तक रहेगी जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती कंपनी के इन नियमों की वजह से घर चलना मुश्किल हो रहा है कोटा में 200 से ज्यादा राइडर हड़ताल पर है