Uncategorized

आठ दिवसीय भगवान बुद्ध की कथा का हुआ शुभारम्भ

*आठ दिवसीय भगवान बुद्ध की कथा का हुआ शुभारम्भ*

 

*डॉ गिरीश पत्रकार को पुष्प व भगवान बुद्ध का प्रतीक चिन्ह देकर नागेंद्र प्रताप ने किया सम्मानित*

 

रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी

 

जिला मैनपुरी ग्राम कछपुरा में आठ दिवसीय भगवान बुद्ध की कथा का आयोजन हो रहा है। नागेंद्र कछपुरा के द्वारा भगवान बुद्ध की आठ दिवसीय कथा का आयोजन पुत्र रत्न की अपार खुशी हुई जिससे नागेंद्र ने अपने पुत्र की खुशी के लिए भागवत कराने के लिए बोला था कि हमारे पुत्र की प्राप्ति होगी तो में अपने परिवार के सभी लोग मिलकरके कथा का आयोजन कराएंगे। उन्होंने विख्यात कथा वाचक जितेंद्र बौद्ध ने भगवान बुद्ध की कथा को पंडाल में बैठे लोगो को अपनी मधुर वाणी से भाव विभोर किया। कथा वाचक ने पंडाल में बैठे श्रोताओं को मधुर गीतो द्वारा व भगवान बुद्ध की जन्म प्रसंगों को कथा पांडाल में बैठे श्रोताओं को अपनी मधुर वाणी से अपने तरफ आकर्षित किया। इस कार्यक्रम में पधारे डॉ गिरीश शाक्य ब्यूरो चीफ आज का अपराध दैनिक न्यूज पेपर के पत्रकार को पुष्प व भगवान बुद्ध का प्रतीक चिन्ह देकर नागेंद्र प्रताप द्वारा स्वागत किया गया।

इस अवसर पर फतेह सिंह नागेंद्र प्रताप , प्रबल प्रताप , जोगेंद्र प्रताप राणा प्रताप, भानुप्रताप , रामौतार शिवराम सिंह म्हाराम सिंह श्याम बाबू कामता प्रसाद अजीत, अनिल कुमार व सैकड़ों संख्या में क्षेत्रवासियो ने भागवत पांडाल में बैठ कर आनंद लिया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!