उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

हत्या के शातिर आरोपियों पर बुल्डोजर चलवाने की उठी मांग

सिद्धार्थनगर।जिले के कठेला संमय माता थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीय मासूम की हुई जघन्य हात्या ने इलाके में सनसनी का माहोल पैदा कर दिया है। तो ऐसे में सवाल यह भी है कि शातिराने अंदाज में हवास की प्यास मिटाने के चक्कर में जिस समय कातिल 12 वर्षीय मासूम की हत्या कर रहे थे क्या उस समय कातिलों के हाथ नहीं कापे । जब कि 12 वर्षीय मासूम का कसूर हत्या आरोपियों के अनुसार सिर्फ इतना था कि वह हत्या आरोपियों के झांसी में नहीं आया। अब देखिए क्या है मामला – बलरामपुर जिले के पंचपेडवा  गांव में रविवार 4 फरवरी 2024 को सागौन के बाग में श्याम सुंदर राजभर (12) पुत्र स्वा , रामसुमेर कि लाश मिली ग्रामवासियों के सूचना पर मामला को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महकमे द्वारा हत्या आरोपियों की धरपकड़ उन्हें जेल भेज दिया गया पुलिस कि तत्परता हर तरफ सराहना हो रहीं हैं। समाज सेवी राम वृक्ष गुप्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के कठेला के मंडल अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने मा, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन एवं मा॰ प्रधानमंत्री भारत सरकार से हात्यारो के घर पर बुलडोजर कार्यवही की मांग कि है। उन्होंने कहा कि इन हैवानों के चलते एक होनहार छात्र की निर्मम  हत्या हुई उस बालक का कसूर क्या था ,ं  ं

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!